राजस्थान में लौटा राजे का राज!

 यह तो सेमीफाइनल,मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री : वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे सिंधिया ने देश की राजनीति में अपनी क़ाबलियत से एक पहचान क़ायम कर ली.वसुंधरा का जन्म 8 मार्च, 1953 को मुंबई में हुआ था. वसुंधरा राजे ग्वालियर के शासक जीवाजी राव सिंधिया और उन की पत्नी राजमाता विजया राजे सिंधिया की चौथी संतान हैं. वसुंधरा राजे ने प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल, से प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद सोफिया महाविद्यालय, मुंबई यूनिवर्सिटी से इकॉनॉमिक्स और साइंस आनर्स से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की. वसुंधरा की शादी धौलपुर राजघराने के महाराजा हेमंतसिंह के साथ हुई थी. वसुंधरा राजे तब से ही राजस्थान से जुड़ गईं थीं.

 
 
Don't Miss