- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- राजस्थान में लौटा राजे का राज!

वसुंधरा राजे को साल 1984 में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया था. वसुंधरा राजे की कार्यक्षमता, विनम्रता और पार्टी के प्रति वफ़ादारी के चलते 1998-1999 में अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रिमंडल में वसुंधरा को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया. वसुंधरा राजे को अक्टूबर, 1999 में फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के तौर पर स्माल इंडस्ट्रीज, कार्मिक एंड ट्रेनिंग, पेंशन व पेंशनर्स कल्याण, न्यूक्लियर एनर्जी विभाग एवं स्पेस विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया. वसुंधरा ने अपने दम पर देश की राजनीति में अलग पहचान बनाई. राजस्थान में भैरों सिंह शेखावत के उपराष्ट्रपति बनने से प्रदेश में किसी दमदार नेता का अभाव खटकने के बाद वसुंधरा तेजी से उभरीं. वसुंधरा के पुराने बैकग्राउंड को देखते हुए केंद्रीय पार्टी ने उन को राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया.