इतिहास बनाएंगी राबड़ी!

 इतिहास रचने की कगार पर राबड़ी

भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने 1996 में जनता दल के लाल बाबू राय को 15,434 मतों से पराजित किया था मगर 1998 के चुनाव में राजद के प्रो. हीरालाल राय से श्री रूडी 9334 मतों से पराजित हो गये. उन्होंने इस हार का बदला 1999 के चुनाव में राजद के प्रो. हीरालाल राय को एक साल के अंदर ही 43,553 मतों से पराजित कर चुकता कर दिया.

 
 
Don't Miss