- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- इतिहास बनाएंगी राबड़ी!

उसके बाद यह क्षेत्र भाजपा के हाथ से निकल गया जहां 2004 एवं 2009 के चुनाव में लालू प्रसाद ने राजीव प्रताप को क्रमश: 60,423 एवं 51,815 मतों से पराजित कर दिया. इस क्षेत्र से जनता पार्टी 1977, 1980 एवं 1984 में विजेता रही तथा 1989, 1990, 1991 में उप विजेता रही. प्रगतिशील सोशलिस्ट पार्टी के राजेन्द्र सिंह ने 1957 के चुनाव में कांग्रेस की प्रो. लीला वर्मा को पराजित किया था जिसमें श्री सिंह को 45.7 प्रतिशत तथा प्रो. वर्मा को 43.9 प्रतिशत मत प्राप्त हुए था.
Don't Miss