राहुल का 'विश्वास' पर निशाना

PICS: अमेठी में राहुल गांधी बोले,

राहुल ने आरोप लगाया कि बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी सरकार के कार्यकाल में अमेठी का पूरा विकास ही रोक दिया था लेकिन मौजूदा सरकार ने सिर्फ बिजली और स्थानीय सड़कों पर अमेठी की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अमेठी में कई राजमार्ग स्थापित किये हैं, जिससे आने वाले पांच साल में यह क्षेत्र कोलकाता, मुम्बई आौर अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा. पांच वर्षों में जो उद्योग लगेंगे, वे ज्यादा संसाधन होने के कारण अमेठी में ही लगेंगे. अमेठी और रायबरेली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 412 किलोमीटर सड़कें बनायी गयी हैं. इन सड़कों की संख्या 112 है.’’

 
 
Don't Miss