- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- राहुल का 'विश्वास' पर निशाना

राहुल ने कहा कि अमेठी के लिये उन्होंने तीन मकसद तय किये थे. पहला, कृषि को बढ़ावा देना. इसके तहत किसानों का सब्जी, आलू तथा अनाज देश से बाहर भेजने के लिये फूड पार्क की 40 इकाइयां बनाने की शुरुआत की गयी है. दूसरा, शिक्षा के लिये कुछ लक्ष्य तय किये गये थे. उसके लिये केन्द्र ने राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पेट्रोलियम संस्थान, फैशन इंस्टीट्यूट तथा कई अन्य संस्थान अमेठी में स्थापित किये है. तीसरा, दुग्ध विकास करना. सात साल पहले अमेठी में दूध का कोई बाजार नहीं था. यहां का दूध बाहर नहीं जा पाता था. आज रोजाना एक लाख लीटर दूध अमेठी से बाहर जा रहा है.
Don't Miss