- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- ये हैं ‘मेडिसिन बाबा’, दवाओं से करते हैं मदद

‘अहिंसा फाउंडेशन’ के सहयोग से काम कर रहे ओंकार नाथ कुछ संस्थाओं और एनजीओ को भी दवाएं दान देते हैं. खुद करीब 10 साल की उम्र से विकलांगता झेल रहे ओंकार नाथ हर रोज 5 से 7 किलोमीटर पैदल चलते हैं. लाल या नारंगी कुर्ता पजामा, जिस पर उनका पूरा परिचय लिखा मिल जाएगा, पहने हुए मेडिसिन बाबा दिल्ली के कई इलाकों में आज भी चिल्ला-चिल्लाकर दवाएं इकट्ठी करते हैं. उनके मुताबिक दवाएं बेचने के आरोप भी लगते रहे हैं लेकिन वह अपना काम जारी रखते हैं.
Don't Miss