- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- 16वीं शताब्दी से नहीं जली होलिका

बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत हट्टापाली के आश्रित ग्राम मंजूरपाली, छिंदपतेरा, जगदीशपुर, अमलीपाली और हट्टापाली में पिछले 100-150 सालों से होली नहीं खेली जा रही है, जबकि आसपास के करपी पंचायत, खम्हरिया, कालाखूंटा, करनपाली व झाल सहित अन्य पंचायतों और गांवों में होली मनाई जाती है. छिंदपतेरा के निवासी डमरूधर पटेल बताते हैं कि उन्होंने बुजुर्गों से सुना है कि करीब 150 साल पहले गांव में होली के दिन एक बाघ पहुंचा और वह बैगा को उठा ले गया. उस साल गांव में सूखा भी पड़ा. तब से लोग होली नहीं मनाते हैं.
Don't Miss