यहां रात गुजारने का साहस CM में नहीं!

Pics & Video: ये हैं मध्यप्रदेश के अभिशप्त शहर, जहां नहीं आता कोई मुख्यमंत्री!

अशोकनगर का दौरा करने के बाद अब तक जिन मुख्यमंत्रियों को कुर्सी गंवानी पड़ी है उनमें कैलाशनाथ काटजू वर्ष 1962, भगवत शरण मंडलोई 1963, द्वारिका प्रसाद मिश्रा 1966, श्यामाचरण शुक्ल 1971, प्रकाशचंन्द्र सेठी 1975, कैलाश जोशी 1977, वीरेन्द्र कुमार सखलेचा 1980, अर्जुन सिंह 1984, मोतीलाल वोरा 1987, सुंदरलाल पटवा 1992 तथा दिग्वजय सिंह 2003 शामिल हैं. ये सभी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर अशोकनगर का दौरा किया लेकिन इस दौरे के छह माह के भीतर ही उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. इनमें कुछ चुनाव हार गये तो कुछ की सरकार भंग हो गई या उन्हें पद से हटा दिया गया.

 
 
Don't Miss