- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- यहां रात गुजारने का साहस CM में नहीं!

सीहोर जिले के इछावर कस्बे के साथ भी यही मिथक जुड़ा हुआ है कि यहां जिस मुख्यमंत्री ने दौरा किया उसे भी दौरे के छह माह के भीतर मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी. इछावर का दौरा करने के बाद जिन मुख्यमंत्रियों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी उनमें कैलाशनाथ काटजू, द्वारिका प्रसाद मिश्रा, कैलाश जोशी, वीरेन्द्र कुमार सखलेचा तथा दिग्विजय सिंह हैं. हालांकि यह दूसरी बात है कि उक्त मुख्यमंत्रियों ने अशोकनगर का भी दौरा किया था लेकिन यह भी सच है कि ये सभी इछावर भी आये थे और उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.
Don't Miss