Photos: बूंद-बूंद को तरसते लोग

Photos: बूंद-बूंद को तरसते लोग

पंचायत के गांव अम्बलीपुरा गांव की स्मिता बेन अपने दो बच्चों के साथ एक कुएं से प्लास्टिक के पांच लीटर वाले गैलन में रस्सी बांधकर पानी निकाल रही थी. कुएं में झांककर देखने पर पानी कहीं नजर नहीं आता. नजर आते हैं तो कुछ छोटे-छोटे गड्ढे जिनमें रिस-रिस कर पानी जमा होता है और स्मिता के बच्चे उससे पानी निकालते हैं और वह खुद उन्हें घड़े में भरती है. यह पूछने पर कि कितनी देर में उनका यह घड़ा भर जाता है, वह बताती है कि हम 10.30 बजे आए थे. लगभग 12 बज गए होंगे और घड़ा आधे से अधिक ही भरा है.

 
 
Don't Miss