खजाना नहीं, कुछ और मिला!

 उन्नाव में खजाने की खोज जारी, सोना नहीं कुछ और मिला

संत शोभन पर आस्था रखने वालों को धीरज रखने का संदेश देते हुए स्वामी ओम ने इस पूरे घटनाक्रम में मीडिया के रवैये पर फिलहाल सवाल उठाया. उनका कहना था कि संत शोभन द्वारा शासन को लिखे पत्र में खजाना होने की जो बात कही गयी वह तथ्यों पर आधारित थी. मीडिया ने इसे सपने पर आधारित बताकर गलत प्रचार किया.

 
 
Don't Miss