खजाना नहीं, कुछ और मिला!

 उन्नाव में खजाने की खोज जारी, सोना नहीं कुछ और मिला

स्वामी ओम ने कहा कि संत शोभन ने खुद 12 लाख रुपये खर्च कर आईएसएम धनबाद और आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम को जांच करने के लिए बुलाया. अगर यह जांच पूरी हो जाती तो वास्तविकता सबके सामने होती मगर इन टीमों को जांच करने से प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया. यहां तक कि आदमपुर में आईएसएस धनबाद की टीम से स्थानीय थानाध्यक्ष ने दुर्व्‍यवहार करते हुए सामान पैक कर निकल जाने को कहा.

 
 
Don't Miss