घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात

Pics: सौ सालों में पहली बार घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात

बैंड बाजे की धुन पर मस्ती में नाचते बाराती .... बारात में आगे-आगे पुलिस के जवान और पीछे चलती पुलिस अधिकारी की जीप और उसके बीच में शान से घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के घर की ओर जाता दलित जाति का दूल्हा रणजीत.... यह नजारा है अजमेर से लगभग नब्बे किलोमीटर दूर स्थित गांव निमाडा का.... जहां गांव के पंच पटेलों और एक जाति विशेष के बाहुबालियों ने कई दशकों पहले दलित जाति के लोगों के लिए नियम कायदे तय कर दिए थे. उन्हीं नियम कायदों में एक यह भी था कि किसी भी दलित दूल्हे की बारात घोड़ी पर सवार होकर नहीं निकाली जा सकेगी.

 
 
Don't Miss