क्यों फेंका कूड़ेदान में नवजात का शव, जवाब दो?

PICS: क्यों फेंका कूड़ेदान में नवजात बच्ची का शव, सत्येंद्र ने मांगा जवाब?

नीतू सुबक रही थी. उसकी 12 घंटे पहले जन्मी बच्ची का शव मोरचरी में नहीं है. वह जिंदा है. कहीं नींद में डॉक्टरों ने गलती से तो नहीं उसकी मृत होने की खबर हमें दे दी थी. बच्ची की मां नीतू के आंसू थमने के नाम ही नहीं ले रहे थे. जब मोरचरी, नियोनेटल आईसीयू में नन्हीं जान का कहीं अता पता नहीं चला तो वह बदहवास हो गई, वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ी. जब उसे होश आया तब पता चला कि उसकी बच्ची की सचमुच मौत हो चुकी है.

 
 
Don't Miss