क्यों फेंका कूड़ेदान में नवजात का शव, जवाब दो?

PICS: क्यों फेंका कूड़ेदान में नवजात बच्ची का शव, सत्येंद्र ने मांगा जवाब?

बच्चे को सघन चिकित्सा प्रणाली में रखा गया था. इस दौरान उसे विशेष किस्म के एएलएस श्रेणी की एम्बुलेंस में ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन को दो घंटे लग गए. सायं करीब 6.30 बजे शिशु को ले जाया गया.रही सही कसर माता चानन देवी अस्पताल के डाक्टरों ने पूरी कर दी. जब उसे यहां लाया गया तब यह कहा गया कि पहले 30 हजार रुपये जमा कराएं. यह शुल्क नियोनेटल नर्सरी मशीन पर प्रतिदिन रखने की एवज में चार्ज किया जाएगा. उनके कहे मुताबिक रुपये जमा कर दिए. रविवार की ही मध्यरात्रि करीब एक बजकर 30 मिनट पर शिशु मृत घोषित कर दिया गया. उधर, अस्पताल के निदेशक एम लाल ने कहा कि मामले की जांच के लिए चार विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की गई है.

 
 
Don't Miss