- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- क्यों फेंका कूड़ेदान में नवजात का शव, जवाब दो?

परिजनों का आरोप है कि उसे जन्म के बाद यह कहते हुए नर्सिग आईसीयू में शिफ्ट किया गया कि यहां बालरोग विशेषज्ञ भी हैं. सिर्फ आप लोग इलाज पर होने वाला शुल्क जमा करा दीजिए. उनकी सलाह पर तय राशि जमा करा दी. लेकिन चार बजे तक बच्चे की हालत और नाजुक हो चुकी थी. जब उसकी मां ने शिशु को हिलते-डुलते नहीं देखा तो उसने घबराकर डॉक्टरों को बुलाया. उसकी स्थिति का आकलन करने के बाद उसे माता चानन देवी अस्पताल यह कहते हुए रेफर कर दिया कि वहां की एआरडीएस नियोनेटल नर्सरी और ज्यादा अच्छी है
Don't Miss