शिवसेना ने की महालक्ष्मी रेस कोर्स की मांग

PICS: लीज खत्म होने पर शिवसेना ने की महालक्ष्मी रेस कोर्स की मांग

मुंबई का महालक्ष्मी रेसकोर्स शहर के इतिहास का एक हिस्सा है. लेकिन अब इस ऐतिहासिक जगह पर राजनीति का खेल दिख रहा है. महालक्ष्मी रेसकोर्स देश में ही नहीं विदेशों में भी एक अलग पहचान रखता है. इस महीने के अंत में रेसकोर्स को चलाने वाले क्लब आरडब्ल्यूआईटीसी की 99 साल पुरानी लीज खत्म होने वाली है. शहर की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बीएमसी को चलाने वाली शिवसेना लीज बढ़ाने का खुलकर विरोध कर रही है. इसकी अवधि समाप्त होने में कुछ घंटे बचे होने के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी वहां आधुनिक बगीचे की मांग पर दृढ़ है. रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब महालक्ष्मी रेसकोर्स की देखभाल करती है. उद्धव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक योजना सौंपूंगा’’. उद्धव ने कहा, ‘‘हम यहां एक थीम पार्क चाहते हैं. रेसकोर्स को शहर के बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है’’. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव शिवसेना नियंत्रित मुंबई के नगर निकाय को सौंपा जाएगा. उद्धव ने लोगों से प्रस्ताव के पक्ष में सुझाव या आपत्ति भेजने को कहा.इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की राय अलग-अलग है. हालांकि इसकी लीज के रिन्युअल का अंतिम फैसला राज्य सरकार का ही होगा.

 
 
Don't Miss