- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- शिवसेना ने की महालक्ष्मी रेस कोर्स की मांग

बीएमसी की दलील है कि अभी रेसकोर्स एक एक्सक्लूसिव क्लब की तरह काम कर रहा है जिसका फायदा सिर्फ शहर के रईस ही उठा रहे हैं. कॉरपोरेशन चाहता है कि मुंबई में लंदन के हाइड पार्क और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर एक टॉप क्लास पार्क बने, जिसका इस्तेमाल आम मुंबईकर भी कर सके औप साथ ही ये टूरिस्ट एट्रैक्शन भी बन सके. गौरतलब है कि महालक्ष्मी रेसकोर्स में बीएमसी और सरकार दोनों की हिस्सेदारी है.
Don't Miss