मायावती के पार्कों में अब शादी-ब्याह!

Pics: मायावती के बनवाये स्मारकों और पार्कों में अब होंगे शादी-ब्याह

इस संबंध में सरकार ने निर्णय लिया है कि रमाबाई ग्राउंड और उससे सटे स्थलों को राज्य सम्पति विभाग के आधीन कर दिया जायेगा जबकि इस स्थल पर बने प्रशासनिक भवन का उपयोग कमेटियों के कार्यालय के रुप में किया जायेगा. नयी व्यवस्था के तहत अन्य स्मारकों और पार्कों में बने प्रशासनिक भवनों को सरकारी, अर्ध सरकारी निगमों एवं अन्य निकायों के कार्यालयों को किराये पर दिया जाएगा.

 
 
Don't Miss