- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- मायावती के पार्कों में अब शादी-ब्याह!

इस व्यवस्था के तहत अब स्मारकों में बनाई गयी डोरमेटरी, पार्क और रैली स्थल को किराये पर सरकार एवं अर्ध सरकारी विभागों के सुपुर्द कर दिया जायेगा, जबकि इन स्थलों के आस-पास खुले स्थलों का प्रयोग शादी ब्याह एवं सांस्कृतिक आयोजन आदि के लिए किराए पर देने के लिए किया जाएगा. इसी प्रकार बुद्ध विहार शांति में बने कक्ष उपवन को भी राज्य सम्पत्ति विभाग को सौंप दिया जायेगा, जबकि इको गार्डन में बनी कैंन्टीन निजी क्षेत्र के कैंटीन संचालकों को दिया जाना प्रस्तावित है.
Don't Miss