थर्ड फ्रंट यानी काशी पंडा: लालू

 फिर पुराने अंदाज में दिखे लालू, कहा थर्ड फ्रंट यानी काशी पंडा

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गंठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. चुनाव में नामांकन दाखिल होने तक वार्ता होती रहती है. अगर गंठबंधन नहीं होगा, तो लठबंधन होगा. हम सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, कोई रोकेगा क्या? झारखंड बिहार का ही अंग रहा है. यहां भी पार्टी की पकड़ है. पार्टी को आदिवासी, गैर आदिवासी सबका समर्थन है. विधानसभा चुनाव में राजद 30 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनायेगी.

 
 
Don't Miss