थर्ड फ्रंट यानी काशी पंडा: लालू

 फिर पुराने अंदाज में दिखे लालू, कहा थर्ड फ्रंट यानी काशी पंडा

लालू प्रसाद ने कहा कि कुरमी और महतो समाज सविता महतो पर राजनीति कर रहा है. इस पर अविलंब विराम लगना चाहिए. सविता महतो आंदोलनकारी परिवार की हैं. पार्टी इन्हें केडी सिंह की खाली पड़ी सीट पर राज्यसभा का सांसद बनाने को तैयार है. वह चाहें, तो जमशेदपुर से लोकसभा सीट पर चुनाव भी लड़ सकती हैं.

 
 
Don't Miss