दिल्ली में आम आदमी की सरकार

दिल्ली में बनी आम आदमी की सरकार

केजरीवाल ने कहा, ‘तब लोग अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के पास आएंगे, न कि अपनी समस्याएं लेकर.’ ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया जहां आप नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ‘एनडीएमसी’ के अधिकारियों ने कहा कि समारोह स्थल के नजदीक तैयारियां पूरी हो चुकी है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत दिलाने वाले केजरीवाल के सामने अब दिल्ली का जन लोकपाल विधेयक पारित कराने की, बिजली के दाम आधे करने की और राजधानी के हर घर में 700 लीटर प्रतिदिन मुफ्त पानी देने जैसे अहम वायदों को जल्दी से जल्दी पूरा करने की चुनौती है.

 
 
Don't Miss