केजरीवाल के दांत खाने के और दिखाने के और!

FACTS: केजरीवाल ने बोले सफेद झूठ, बिन्नी ऐसे नहीं भड़के!

बिन्नी ने कहा कि ‘आप’ की करनी-कथनी में फर्क आ गया है. उनकी नाराजगी मुद्दों पर है. न कि किसी पद के लिए. बिन्नी ने कहा, 'अगर मेरे आरोप गलत हुए तो इस्तीफा दे दूंगा.'उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिन्नी को महत्वाकांक्षी बताया था. उन्होंने कहा था कि बिन्नी पिछली बार मंत्री पद चाहते थे, अब लोकसभा का टिकट पाना चाहते हैं. उनकी नाराजगी की वजह का पता नहीं.

 
 
Don't Miss