- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- केजरीवाल के दांत खाने के और दिखाने के और!

कमिश्नर था, पैसा कमा सकता था केजरीवालः चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान केजरीवाल ने कई बार एक बात पर जोर दिया था. वह थी 'मैं इनकम टैक्स कमिश्नर था, खूब पैसे कमा सकता था'. लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते. उन्हें देश से भ्रष्टाचार मिटाना है न कि उसे बढ़ाना. सच क्या हैः IRS असोसिएशन ने केजरीवाल के इस बयान के बाद कहा था कि अरविंद केजरीवाल कभी कमिश्नर नहीं रहे. वे दिल्ली में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर रहे हैं.
Don't Miss