मंगलमूर्ति के स्वागत में जुटा हर कोई

 सबकुछ भूल मंगलमूर्ति के स्वागत में जुटा हर कोई

भगवान को फूल और दूब चढ़ाए जाते हैं तथा नारियल, खांड, 21 मोदक का भोग लगाया जाता है. दस दिन तक गणपति विराजमान रहते हैं और हर दिन सुबह शाम षोडशोपचार की रस्म होती है. 11वें दिन पूजा के बाद प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है. कई जगहों पर तीसरे, पांचवे या सातवें दिन गणेश विसर्जन किया जाता है.’

 
 
Don't Miss