Pics:छत्तीसगढ़ में पड़े 67 फीसदी वोट

 छत्तीसगढ़ में नक्सली धमकियों और छिटपुट हिंसा के बीच 67 प्रतिशत मतदान

उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत के बारे में अभी प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है. हालांकि पूरी जानकारी मतदान दलों के वापस लौटने के बाद ही दी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा राजनांदगांव में 79 फीसदी तथा सबसे कम बीजापुर में 24 फीसदी मतदान की जानकारी मिली है. वही राज्य के अन्य विधानसभा क्षेत्रों खैरागढ़ में 71, डोंगरगढ़ में 72, डोगरगांव में 76, खुज्जी 78, मोहला मानपुर में 75, अंतागढ़ में 58, भानुप्रतापपुर में 70, कांकेर में 76, केशकाल में 77, कोंडागांव में 78, नारायणपुर में 62, बस्तर में 60, जगदलपुर में 67, चित्रकोट में 61, दंतेवाड़ा में 67 और कोंटा में 40 फीसदी मतदान की खबर है.

 
 
Don't Miss