Pics:छत्तीसगढ़ में पड़े 67 फीसदी वोट

 छत्तीसगढ़ में नक्सली धमकियों और छिटपुट हिंसा के बीच 67 प्रतिशत मतदान

कुजूर ने बताया कि कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों छोटे पखांजूर और सीताराम में मतदान नहीं हो पाया इसलिए यहां दोबारा मतदान कराया जाएगा. वहीं राज्य के लगभग एक दर्जन मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां एक भी मत नहीं डाले जाने की सूचना है. अधिकारी ने बताया कि राज्य के कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा तहसील के पानीडोबीर गांव के दो मतदान केंद्रों का स्थान बदलकर गुडाबेडा गांव में किया गया था.

 
 
Don't Miss