पटाखों से और दूषित हुई दिल्ली

Pics : पटाखों से और दूषित हुई दिल्ली

दिवाली के दिन हवा में सल्फर डाइआक्साइड की मात्रा बढ़ने से विशेषज्ञों के चेहरे पर चिंता है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एमपी जार्ज ने बताया है कि पिछले साल दिवाली पर पीएम 2.5 यानी हल्के धूल के कण अधिकतम 370 और न्यूनतम 233 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब के बीच रहे, जबकि दिवाली के दिन पीएम 2.5 की मात्रा अधिकतम 337 और न्यूनतम 293 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब के बीच मापी गई. हालांकि आनंद विहार इलाके में पीएम 2.5 की मात्रा अधिकतम 533 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब रही. हवा में धुल के हल्के धुल के कण यानी पीएम 2.5 की औसत मात्रा 60 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब होनी चाहिए. इस प्रकार पीएम 2.5 की मात्रा औसत से कई गुना अधिक है.

 
 
Don't Miss