- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- पटाखों से और दूषित हुई दिल्ली

पिछले साल दिवाली पर पीएम 10 यानी हवा में भारी धूल के कणों की मात्रा अधिकतम 663 और न्यूनतम 363 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब रही, जबकि इस दिवाली पर पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 560 और न्यूनतम 528 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब रही. कुल मिलाकर हवा में धूल के कणों की अधिकतम मात्रा में तो वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन न्यूनतम मात्रा में वृद्धि हुई है. हालांकि कार्बन मोनोआक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. पिछले साल दिवाली की रात हवा में अधिकतम कार्बन मोनोआक्साइड की मात्रा अधिकतम 7.5 और न्यूनतम 1.9 मिलीग्राम पर मीटर क्यूब आंकी गई. गिरावट के साथ कल दिवाली की रात हवा में कार्बन मोनोआक्साइड की मात्रा अधिकतम 3.6 और न्यूनतम 1.6 मिलीग्राम पर मीटर क्यूब मापी गई है. इसी प्रकार पिछले साल दिवाली में हवा में नाइट्रोजन आक्साइड की अधिकतम मात्रा 117 और न्यूनतम 65 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब थी, जबकि इस वर्ष दिवाली की रात हवा में नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा अधिकतम 110 और न्यूनतम 67 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब रही.