चारधाम यात्रा का आगाज

कपाट खुलते ही शुरू हुई गंगोत्री,यमुनोत्री की यात्रा

मां गंगा की डोली श्रद्धालुओं के भव्य जलसे के साथ मुखीमठ से साढ़े 12 बजे धाम के लिए प्रस्थान हुई. मुखबावासियों ने बेटी को परंपरानुसार विदा किया.इससे पूर्व मुखीमठ स्थित मां के मंदिर में मां गंगा की पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद जलसे के साथ डोली को विदा किया गया. शुक्रवार को मां यमुना की उत्सव डोली भी सुबह खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी.

 
 
Don't Miss