चारधाम यात्रा का आगाज

कपाट खुलते ही शुरू हुई गंगोत्री,यमुनोत्री की यात्रा

केदारनाथ के लिए पहले दिन 289 तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों का बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं एमआई 17 हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में टेंट पहुंचा दिए गए हैं. 15 टेंट केदारनाथ में लगा दिए गए हैं. बृहस्पतिवार को गढ़वाल कमिश्नर सीएस नपलच्याल, डीआईजी अमित सिन्हा, डीजे हेल्थ डीएस जोशी व लोनिवि सचिव अमित नेगी केदारनाथ पहुंचे. उन्होंने वहां यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.गौरतलब है कि हिमालयन सुनामी के बाद पहली बार केदारनाथ यात्रा शुरू हो रही है.

 
 
Don't Miss