माउंटेनमैन के गांव में आमिर खान

 माउंटेनमैन के गांव में आमिर खान

उल्लेखनीय है कि गया जिले के नीमचकबथानी अनुमंडल के मोहड़ा प्रखंड स्थित गेहलौर गांव में दशरथ मांझी का घर है. उनका जन्म अत्यंत गरीब परिवार में 14 जनवरी 1929 को हुआ था. 17 अगस्त 2007 को वे इस दुनिया को अलविदा कह गये. बताया जाता है कि घाटियों से घिरे गांव के आसपास पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी. वे मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे.

 
 
Don't Miss