- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- माउंटेनमैन के गांव में आमिर खान

गेहलौर के पूरब स्थित घाटी से आगे सुंदरपुर तरफ एक कुआं था, जबकि बीच में एक पहाड़ था, जिसे पार करना दुरुह कार्य था. घाटी के दो भागों के बीच संकीर्ण रास्ता था. कहा जाता है कि वर्ष 1960 में जब दशरथ खेत में काम कर रहे थे, तो उनकी पत्नी फागुनी देवी पानी लेकर आ रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह पहाड़ी के उस संकीर्ण रास्ते में गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. चोट काफी होने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. तभी से दशरथ ने पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने की कसम खायी और काम में जुट गये.
Don't Miss