BPL कार्ड लाओ हजामत में छूट पाओ

PICS: BPL कार्ड लाओ हजामत में छूट पाओ

पेशे से नाई न होने के बावजूद मुकेश ने गरीबों की मदद के लिए एक नाई को कारीगर के रूप में रखा है, जिसे वह 300 रुपए प्रतिदिन मजदूरी देता है. मुकेश का कहना है कि उसकी दुकान पर प्रतिदिन 70 से अधिक लोग कटिंग ओर दाड़ी बनवाने आ रहे हैं. गांव के बीपीएल कार्डधारी भी मुकेश की पहल से काफी खुश हैं. गांव के कमजोर तबके के ज्यादातर लोग अब हर दूसरे दिन दाढ़ी बनवाने लगे हैं. इससे उनमें खुद को साफ सुथरा रहने के प्रति जाग्रति भी आई है.

 
 
Don't Miss