- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- BPL कार्ड लाओ हजामत में छूट पाओ

मुकेश ने गरीबों के लिए यह दुकान खुद की धनराशि से खोली है. इस काम मे उसकी अभी तक किसी ने कोई मदद नहीं की है. ना तो ग्राम पंचायत और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने. लेकिन उसके इस कदम की चर्चा होने पर अब उसकी मदद के लिए जन प्रतिनिधि भी आगे आने की बात कह रहे हैं. वैसे जन प्रतिनिधि राज्य सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारियो के लिए की जा रही मदद को भी याद दिलाने से नहीं भूलते हैं.
Don't Miss