केदारनाथ नुकसान का जायजा लेगी ASI टीम

केदारनाथ दौरे पर भारतीय पुरातत्व टीम, मंदिर के नुकसान का लेगी जायजा

भारतीय पुरातत्व सव्रेक्षण के विशेषज्ञों की एक टीम रविवार को बाढ़ के प्रकोप से केदारनाथ मंदिर को हुए नुकसान का जायजा लेगी. एएसआई केदारनाथ मंदिर को फिर से पहले जैसा रूप देने के लिए जरूरी चीजों का अध्ययन करने के लिए इस पवित्र धाम का दौरा करेगी. इस टीम में देहरादून और दिल्ली के पांच विशेषज्ञ होंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने तीर्थस्थल को हुए नुकसान के आकलन के लिए एएसआई की मदद मांगी थी. सूत्रों ने बताया कि टीम को रविवार को हेलीकॉप्टर से उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी, केदारनाथ मंदिर एएसआई के तहत संरक्षित स्थल नहीं है. एएसआई टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी.

 
 
Don't Miss