केदारनाथ नुकसान का जायजा लेगी ASI टीम

केदारनाथ दौरे पर भारतीय पुरातत्व टीम, मंदिर के नुकसान का लेगी जायजा

एएसआई के निदेशक ए के सिन्हा ने देहरादून में कहा, ‘‘यह मंदिर एएसआई के दायरे में नहीं आता है लेकिन हमें आपदा के बाद मंदिर एवं परिसर को हुए नुकसान के आकलन एवं उसके स्वरूप को बहाल करने के लिए योजना तैयार करने का काम सौंपा गया है’’. उन्होंने कहा, ‘‘एएसआई ने इस उद्देश्य के लिए छह सदस्यीय दल बनाया है जिसमें मैं भी शामिल हूं. हम देहरादून पहुंच गए है और मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे है ताकि केदानाथ मंदिर पहुंचकर अपना काम शुरू कर सके. उम्मीद है कि रविवार या सोमवार तक हम वहां पहुंच सकेंगे’’. सिन्हा ने कहा कि केदारनाथ में अप्रैल से अक्तूबर तक ही काम किया जा सकता है क्योंकि इसके बाद बर्फ पड़नी शुरू हो जाती है. अभी जून खत्म हो गया. हमारे पास तीन-चार महीने हैं जिसमें नुकसान का आकलन करके एक सुव्यवस्थित एवं व्यवहारिक योजना तैयार करनी है. एएसआई के निदेशक ने कहा कि हम तीन स्तरों पर काम करेंगे जो ढांचागत, स्मारक संबंधी और योजना स्तर पर होगा. इन तीनों आधार पर मूल्यांकन करने के बाद हम रिपोर्ट तैयार करेंगे.

 
 
Don't Miss