RTE: स्कूलों में सीट आरक्षण पर नहीं हो रहा अमल

RTE: दिल्ली के स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट आरक्षण पर नहीं हो रहा ठीक अमल

स्पास्टिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय शिक्षा सलाहकार परिषद की सदस्य रही मिथू अलूर ने कहा कि योजनाओं एवं बजट में अशक्त बच्चों की परिभाषा को पूरी तरह से स्पष्ट किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई बार परिभाषा स्पष्ट नहीं होने से लाभार्थियों को उपयुक्त लाभ नहीं मिल पाता है. अशक्त बच्चों के संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें बच्चों की जरूरतों के बारे में जागरूक बनाये जाने की जरूरत है. अभिभावकों को भी स्कूलों में ऐसे बच्चों के लिए सीट आरक्षित होने के प्रावधान की जानकारी दिये जाने की जरूरत है.

 
 
Don't Miss