- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- RTE: स्कूलों में सीट आरक्षण पर नहीं हो रहा अमल

हाल ही में सूचना का अधिकार कानून के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरटीई लागू होने पर देशभर में कुल खर्च एवं लाभार्थियों की संख्या पर गौर करें तो 2010-11 में यह राशि प्रति छात्र 2384 रूपये थी जो साल 2011-12 में बढ़कर प्रति छात्र 2861 रूपये हो गयी. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2010-11 में आरटीई के मद में देशभर में 37.24 हजार करोड़ रूपये उपलब्ध कराये गए जिसमें से 31.35 हजार करोड़ रूपये खर्च हुए. इस अवधि में आरटीई के लाभार्थियों की संख्या 13 करोड़ 89 हजार 841 थी.
Don't Miss