कपड़ों को पहनें कुछ अलग अंदाज में

PICS : कैसा हो कपड़ों का अंदाज, जो बदल दे सबके मिजाज

जींस तो हर महिला के वार्डरोब में आसानी से देखी जा सकती है. लेकिन कोई भी जींस खरीदने या उसे पहनने से पहले अपनी बॉडी की ओर भी ध्यान देना बेहद आवश्यक है. मसलन, यदि आपकी जाघें भारी हैं तो बेहतर होगा कि आप बूटकट्स या फ्लेर्यड जींस को अवायड करें. यह सिर्फ और सिर्फ आपको और भी अधिक हेवी दिखाता है. इसकी जगह आप नार्मल या केजुअल फिट जींस ट्राई करें. इसे ट्यूनिक के साथ आसानी से टीमअप किया जा सकता है.

 
 
Don't Miss