सर्दियों में यूं पहनें ब्लैक

PICS: सर्दियों में यूं पहनें ब्लैक

पार्टी स्टाइल: चूंकि अब क्रिसमस और न्यू ईयर का मौका है तो आपने भी पार्टी की तैयारियां तो शुरू कर ली होंगी. ऐसे में ब्लैक कलर पहनकर आप खुद को पार्टी की शान बनाएं. इसके लिए आप ब्लैक सीन लॉन्ग स्लीव्स टॉप के साथ डॉर्क ब्लैक जींस के साथ टीमअप करें. जहां तक एक्सेसरीज की बात है तो आप इसमें कुछ गोल्डन टच ज्वैलरी कैरी करें. वहीं फुटवियर में ब्लैक की जगह आप रेड या व्हाइट कलर का चयन करें. अगर आपको बोल्ड लुक कैरी करने से कोई परहेज नहीं है तो आप पार्टी में ब्लैक सीन वन शोल्डर ड्रेस भी पहन सकती हैं. यकीन मानिए, सबकी निगाहें आप पर थम जाएगीं. अगर आप डांस नाइट प्लॉन कर रही हैं तो बेहतर होगा कि आप ब्लैक विंटर बॉल ड्रेस पहनें. आजकल टाई-टोन मैटेलिक हील्स भी काफी चलन में हैं. आप अपनी इस ड्रेस के साथ टाई-टोन मैटेलिक हील्स पहन सकती हैं. एक्सेसरीज में आप क्लच के अतिरिक्त बैंगल्स अवश्य पहनें.

 
 
Don't Miss