जब रिश्ता पड़े ठंडा, शादी सलाहकार से लें परामर्श

जब रिश्ता पड़े ठंडा, शादी सलाहकार से लें परामर्श

ऐसा माना जाता है कि अच्छे दोस्त अच्छे जोड़े बन सकते हैं. जब भी आप एक जीवनसाथी के रूप में कमजोर महसूस करें तो दोस्त बनकर अपने साथी से बात करें. अगर दोस्ती का रिश्ता भी खत्म होता लगे तो फिर विशेषज्ञों का शीघ्र हस्तक्षेप ही शादी को बचा सकता है. किसी भी रिश्ते में आपसी सम्मान होना बेहद जरूरी है और जब एक-दूसरे के प्रति मन में सम्मान कम होने लगे तो फिर पेशेवर सलाहकार की मदद जरूर लें.

 
 
Don't Miss