31 मार्च से 6 अप्रैल तक का साप्ताहिक राशिफल

31 मार्च से 6 अप्रैल तक का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक-प्रयासरत् क्षेत्रों में मनोवान्छित सफलता मिलेगी। कोई लंबी दूरी की यात्रा संभव। मन को ईश्वरीय आस्था में केंद्रित रखें। अच्छी संभावनाएं मन में नयी उमंग का संचार करेंगी। आर्थिक क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन संभव। आय के नये साधन सुलभ होंगे। मांगलिक आयोजन में व्यस्तता संभव। अच्छी योजनाओं द्वारा सफलता मिलेगी। सोमवार एवं मंगलवार को आय-व्यय में संतुलन बनायें। हड़बड़ी में कोई कार्य न करें, अन्यथा त्रुटियों की आशंका है। कार्यक्षेत्र में बचकाना स्वभाव पर नियंत्रण रखें। बृहस्पतिवार एवं शनिवार को उच्चस्तरीय लोगों से निकटता का लाभ मिलेगा। परिजनों के स्नेह से उत्साह की अनुभूति होगी।

 
 
Don't Miss