- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 27 जनवरी से 2 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

तुला-इस सप्ताह प्रयासरत् क्षेत्रों में मन उसके परिणाम के प्रति चिंतित होगा। बीती बातों को भूलें क्योंकि इससे संबंध मधुर बनेंगे। किसी की मध्यस्तता से दाम्पत्य जीवन मधुर होगा। परिवारिक वातारण से भावनात्मक असन्तुष्टि संभव। शिक्षा-प्रतियोगिता में प्रयत्न तीव्र होगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी महत्पूर्ण कहा जाएगा। रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा। आय के साधन सुलभ होंगे। बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरेाध से मन चिंतित होगा। पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगे परन्तु अपयश व लान्छन से बचें। आपका गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है। इसे सुधारें।
Don't Miss