14 से 20 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 14 से 20 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

तुला - किसी मांगलिक कार्य हेतु प्रयत्नशील होंगे. किसी विपरीतलिंग के प्रति आकषर्ण तनाव का कारण बन सकता है. विद्यार्थी शिक्षा में लापरवाही न करें. किसी महत्वपूर्ण योजना को अन्जाम देने से लोकप्रिय होंगे. आंतरिक संतुष्टि हेतु नैतिक कर्तव्यों के प्रति सजग हों. सोमवार एवं मंगलवार को अवरोधित कार्यों को हल करने में प्रयत्नशील रहेंगे. ईश्वरीय आस्था से मन सुख-शांति की अनूभूति करेगा. बुधवार एवं शुक्रवार को भौतिक सुख-साधनों को जुटाने हेतु मन चिंतित होगा. राजकीय कर्मचारी व्यस्त रहेंगे. घर में किसी की अस्वस्थता से चिंतित होंगे. आय से ज्यादा व्यय आर्थिक असन्तुलन का कारण बनेगा.

 
 
Don't Miss