14 से 20 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 14 से 20 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

धनु- पुरानी मर्मस्पर्शी घटनाओं से मन ओतप्रात होगा. अत्याधिक अपेक्षाएं संबंधों में कष्ट का अनुभव करायेंगी. कुछ नई आकांक्षाएं मन पर प्रभावी होगी. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी. सोमवार एवं बुधवार को रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन खुश होगा. काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. किसी नयी संवेदना का प्रभाव किसी नये रिश्ते को जन्म देगा. बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरेाध से मन चिंतित होगा. पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगे. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाएगा.

 
 
Don't Miss