जानिए 3 जनवरी 2018, बुधवार का राशिफल

जानिए 3 जनवरी 2018, बुधवार का राशिफल

राष्ट्रीय पौष 13, शक् संवत् 1939. माघ कृष्ण द्वितीया, संवत् 2074, सौर (धनु) पौष मास की 20 प्रविष्टें. रवि-उस्सानी 15, हिजरी 1439 (मुस्लिम). हेमन्त ऋतु. माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया अर्धरात्रियोत्तर 00:38 बजे तक तदन्तर तृतीया तिथि शुरु. पुनर्वसु नक्षत्र प्रात: 08:49 बजे तक तदन्तर पुष्य नक्षत्र शुरु होकर अर्धरात्रियोत्तर 06:07 बजे तक उदित रहेगा, तत्पश्चात ओषा नक्षत्र प्रारम्भ. वैधृति योग रात्रि 20:52 बजे तक तदन्तर, विष्कुम्भ योग शुरु. चन्द्रमा पूरा दिन-रात कर्क राशि में संचरण करेगा. माघ कृष्ण पक्ष शुरु, यमदंष्ट्र योग सूर्योदय से प्रात: 08:49 बजे तक.

 
 
Don't Miss