यूं मनाया जाता है दुनिया में नववर्ष

 नया साल मनाने का अलग-अलग अंदाज

चीन: चीन की ताए जाति के लोग नववर्ष उत्सव को पांच दिन तक मनाते हैं. सर्वप्रथम बुद्ध की पूजा की जाती है. उसके बाद एक-दूसरे पर सादा जल डालकर होली खेली जाती है जिसे ‘छपाका’ कहते हैं. चीन में लोगों की मान्यता है कि छपाका से मनुष्य साल भर स्वस्थ रहता है.

 
 
Don't Miss